Tata Motors Share Price Today : भारत की बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग करके एक नई कंपनी बनाने का फैसला लिया है। इस कदम का मकसद है बिजनेस स्ट्रक्चर को आसान बनाना और निवेशकों के लिए चीज़ों को और साफ-साफ दिखाना।
निवेशकों को क्या मिलेगा
कंपनी ने बताया है कि यह डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। वहीं, 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी जो भी निवेशक इस तारीख से पहले अपने डिमैट अकाउंट में टाटा मोटर्स के शेयर रखेंगे, उन्हें नई कंपनी के शेयर भी मिलेंगे। खास बात यह है कि शेयर 1:1 के हिसाब से दिए जाएंगे। मतलब, अगर आपके पास टाटा मोटर्स के 10 शेयर हैं, तो आपको नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी के भी 10 शेयर मिलेंगे। इसी घोषणा के बाद शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिली और कंपनी का शेयर लगभग 5% चढ़कर 711.95 रुपये तक पहुंच गया।
नाम में बदलाव
डिमर्जर पूरा होने के बाद मौजूदा सूचीबद्ध कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) रखा जाएगा। वहीं, नई कमर्शियल व्हीकल यूनिट के शेयर की ट्रेडिंग मध्य नवंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि यह तभी संभव होगा जब सभी जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिल जाएंगी। रिकॉर्ड डेट के अगले दिन से कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के शेयर अलग से ट्रेड होंगे।
जेएलआर से जुड़ी चुनौतियाँ
इसी बीच टाटा मोटर्स के ब्रिटेन स्थित ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) को लेकर भी खबरें आई हैं। कंपनी के प्रोडक्शन में दिक्कतों की वजह से वहां अस्थायी रूप से उत्पादन रोकना पड़ा था। इसे 1 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने कहा कि उत्पादन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं किया गया कि पूरी तरह कामकाज कब से सामान्य होगा।
Read More :
- Suzlon Energy नहीं बल्कि इस बैंकिंग शेयर पर आयी Morgan Stanley की रिपोर्ट, जाने रेटिंग और टारगेट
- ये स्टॉक है पैसे छापने की मशीन, 4000 रुपए टच करेगा भाव, 6 महीने में पैसा किया डबल
- पेनी शेयर में रॉकेट की तेजी, शेयर कीमत 40 रुपए से कम
- IREDA नहीं अब इस 9₹ वाले Penny स्टॉक के दीवाने हुए निवेशक
- इस Defense Stock पर आयी एक्सपर्ट्स की आयी Rating और Target Price
(यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी निवेश सलाह के रूप में न लें।)